भारत में आईफोन विनिर्माण पर ट्रंप की चेतावनी : एप्पल को देना होगा 25% टैरिफ

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमरीका में बिकने वाले आईफोन का विनिर्माण भारत या किसी अन्य देश में किया गया तो कंपनी को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा कि मैंने बहुत पहले एप्पल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) टिम कुक को स्पष्ट रूप से बता दिया था कि मैं चाहता हूं कि अमरीका में बिकने वाले आईफोन का विनिर्माण अमरीका में ही हो, भारत या अन्य किसी देश में नहीं। उन्होंने दुहराया कि यदि एप्पल ऐसा नहीं करती है तो उसे अमरीका को 25 प्रतिशत आयात शुल्क चुकाना पड़ेगा।

पिछले दस दिनों में यह दूसरी बार है जब ट्रम्प ने कुक को भारत में निवेश को लेकर चेतावनी दी है। ट्रम्प ने 15 मई को कतर की राजधानी दोहा में एक व्यापार सम्मेलन में कहा था कि भारत अपना ध्यान खुद रख सकता है। मैंने टिम कुक से कहा कि मेरे दोस्त, मैं आपके साथ अच्छा व्यवहार कर रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि आप भारत में विनिर्माण बढ़ा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप ऐसा करें।

गौरतलब है कि एप्पल वर्तमान में भारत में आईफोन का विनिर्माण तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी की योजना है कि अगले कुछ वर्षों में उसके कुल आईफोन विनिर्माण में भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत तक ले जाई जाए ताकि चीन पर निर्भरता को कम किया जा सके।