राजस्थान विधानसभा में जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के मामले पर हंगामा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को केन्द्र की घर घर पानी पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के मामले पर जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष कांग्रेस के सदस्य सदन के वेल में आकर नारेबाजी की।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायक डा जसवंत सिंह यादव के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य के जवाब में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जलजीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्याें में जमकर भ्रष्टाचार करने एवं जनता के पैसों को लूटने का आरोप लगाने पर कांग्रेस सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा बोलने के लिए खड़े हुए लेकिन अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी। इस पर उनके साथ कांग्रेस के अन्य सदस्य भी खड़े हो गए और वे वेल में आकर राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।

देवनानी ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने जगहों पर जाने एवं प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने और उनका प्रश्नकाल के बचे शेष छह मिनट तक वे वेल में नारेबाजी के साथ हंगामा करते रहे और सदन की कार्यवाही चलती रही। बाद में बारह बजे प्रश्नकाल समाप्त होने पर वे अपनी जगहों पर आ गए।

इससे पहले चौधरी ने अपने जवाब में पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि जल जीवन मिशन योजना में पिछली सरकार में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। इस योजना के पैसे का दुरुपयोग किया गया। लूटा तो लूटा, इस योजना में राजस्थान देश में 33वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने जनता के पैसे को लूटने का काम किया उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तो ईडी आई हैं, एसीबी और जरुरत पड़ने पर सीबीआई भी आएगी और दोषियों को जेल में डाला जाएगा।

इस पर डोटासरा ने बोलने का प्रयास किया लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर कांग्रेस के सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी कर हंगामा किया। इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े हो गए। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि चोरों का बचाने का प्रयास किया जा रहा जबकि गरीबों को लूट लिया गया।