डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर किया दावा, भारत नहीं खरीदेगा रूस से तेल

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह रूस से तेल की खरीद नहीं करेगा और अगर वह खरीद जारी रखता है तो उसे अमरीका में भारी आयात शुल्क चुकाना होगा।

ट्रम्प अपने विमान एयरफोर्स वन से रवाना होने से पहले संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह जानकारी थी। ट्रम्प ने कहा कि उनकी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि रूस से तेल की खरीद नहीं की जाएगी।

इस पर संवाददाता ने कहा कि भारत का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है तो ट्रम्प ने इसके उत्तर में कहा कि उनको यह विश्वास नहीं है कि ऐसा कहा गया होगा। ट्रम्प ने कहा कि अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं तो उनको भारी आयात शुल्क चुकाना होगा और वे ऐसा नहीं करना चाहेंगे। गौरतलब है कि ट्रम्प ने गत 15 अक्टूबर को दावा किया था कि भारत ने उनको आश्वास्त किया है कि वह रूसी तेल की खरीद नहीं करेगा।

इससे इतर ट्रम्प ने एक साक्षात्कार में एक बार फिर यह भी दावा किया था कि भारत पाकिस्तान के हालिया संघर्ष को उन्होंने आयात शुल्क लगाने की धमकी दे कर रूकवाया था। अमरीकी राष्ट्रपति ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैंने जिन आठ युद्धों का जिक्र किया है, उनमें से पांच आयात शुल्क के कारण ही ख़त्म हुए हैं। उदाहरण के लिए, टैरिफ़ के ख़तरे ने भारत और पाकिस्तान, दो परमाणु संपन्न देशों को, युद्ध करने से रोक दिया। वे युद्ध कर रहे थे। सात विमान मार गिराए गए।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे युद्ध कर रहे थे और यह एक परमाणु युद्ध हो सकता था और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अभी-अभी कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा करके लाखों लोगों की जान बचाई है और मैंने भारत-पाकिस्तान से भी लगभग यही कहा। मैंने कहा, देखो, अगर तुम आपस में लड़ोगे, तो मैं तुम्हारे साथ व्यापार नहीं करूंगा।

गौरतलब है कि भारत स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी। इसके अलावा भारत यह भी स्पष्ट कर चुका है कि रूसी तेल खरीद के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्रम्प से कोई बात नहीं हुई है।