उत्तराखंड के धनौरी में सड़क हादसे में भाजपा नेता अमित सैनी की मौत

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र के धनौरी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। धनौरी में उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से अमित सैनी को बाहर निकाला, लेकिन घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा किया।

हादसे की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

15 लाख की स्मैक के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से गुरुवार देर सात हिस्ट्रीशीटर महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये कीमत की 49.89 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सोनी पत्नी स्व. प्रदीप कुमार के पास से 19.68 ग्राम, नेहा पुत्री राजपाल के पास से 14.66 ग्राम और अनूप कुमार उर्फ आशू पुत्र स्व. गोविंद राम के पास से 15.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता सोनी कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है। उस पर एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में पहले से अनेक अभियोग दर्ज हैं। वहीं अनूप कुमार उर्फ आशू भी मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि नशे से जुड़े किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को देकर अभियान में सहयोग करें।