अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अजमेर में निकलेगी जनजागरण यात्रा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में 15 सितम्बर को विश्वहिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से भगवान श्रीराम के आयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शौर्य जनजागरण यात्रा निकाली जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद अजमेर के महानगर मंत्री संजयकुमार तिवारी ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक जनवरी 2024 मकर संक्रांति को रामजन्म भूमि गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

इसी क्रम में 15 सितंबर को तीर्थराज पुष्कर से सुबह 9 बजे शौर्य जनजागरण यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा दो बजे से अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई अलवरगेट स्थित रेलवे कैरिज वर्कशॉप मैदान पहुंचेगी। जहां धर्मसभा का आयोजन होगा, जिसमें साधु-संतों का आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर अजमेर कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर यात्रा के लिये अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि इसी जन्माष्टमी 2023 से जन्माष्टमी 2024 तक विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर षष्टीपूर्ति मनाई जाएगी, जो विहिप के लिए गर्व की बात है।