विकसित भारत के विज़न को साकार करने में जीएसटी रिफॉर्म्स होंगे मील का पत्थर : मंत्री रावत

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पुष्कर विधानसभा सम्मेलन
अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय माखुपुरा में शुक्रवार को आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पुष्कर विधानसभा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की।

इस अवसर पर रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए नवीन जीएसटी सुधार केवल कर सुधार नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने, महंगाई पर नियंत्रण करने और गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत प्रदान करने का क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से व्यापारियों को सरलता, उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुएं और उद्योगों को प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।

मंत्री रावत ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री का यह साहसिक कदम उनके और देश की जनता के बीच परस्पर अटूट विश्वास का प्रतीक है। स्वदेशी के मंत्र को अपनाकर भारत आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

उन्होंने विशेष रूप से युवा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संदेश दिया कि यह सुधार न केवल उद्योग-व्यापार को बल देंगे बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी उत्पन्न करेंगे। स्वदेशी उद्योगों और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के साथ भारत की आत्मनिर्भरता और मजबूत होगी।

सम्मेलन में भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री के प्रति आभार और विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने के संकल्प के साथ हुआ।