बंगाल पुलिस उपनिरीक्षक पर माता-पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम जिले के जंगल महल इलाके में बुधवार देर रात पुलिस उपनिरीक्षक जयदेव चटर्जी ने कथित तौर पर अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। उपनिरीक्षक ने फिर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या करने का प्रयास किया।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उपनिरीक्षक जयदेव चटर्जी (32) को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गले में गोली लगने के कारण वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि जंगल महल बटालियन से तेनात इस पुलिस अधिकारी ने कल देर रात पुलिस लाइन इलाके के पास किराए के घर में अपने पिता देवव्रत चटर्जी (62) और मां शंपा चटर्जी (50) की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कई बार गोलियों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग उठे और पुलिस को सूचना दी, पड़ौसियों ने तीनों को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा पाया। उन्हें झारग्राम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने माता-पिता को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने पुलिस लाइन और आस-पड़ोस को झकझोर कर रख दिया क्योंकि उन्होंने जांच अधिकारी को बताया कि उपनिरीक्षक अपने माता-पिता का बहुत देखभाल किया करता था।

यह परिवार आसनसोल का रहने वाला है और राज्य पुलिस बल में झारग्राम बटालियन में तैनात होने के बाद से किराए के घर में रहता था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अविवाहित उपनिरीक्षक चटर्जी अपने माता-पिता का बहुत ध्यान रखता था क्योंकि उनके पिता लंबे समय से जन्मजात बीमारी से पीड़ित थे।

सूत्रों ने बताया कि उपनिरीक्षक दो सितंबर से तीन दिनों की छुट्टी पर थे।
पुलिस ने कहा कि उपनिरीक्षक ने संभवतः अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या का प्रया किया। हादसे के बाद माता-पिता के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, जिससे इलाके में मातम छा गया।