सिर्फ कैमरे के सामने गरम होता है मोदी का खून : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘दिमाग ठंडा तथा खून गरम’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मोदी को खोखले भाषण देना बंद कर यह बताना चाहिए कि देश के हितों से समझौता क्यों किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इधर-उधर की बातें नहीं कर यह बताना चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठे सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों से बार-बार भारत को जब अपमानित कर रहे हैं तो करारा जवाब देने की बजाय राष्ट्रीय सम्मान से समझौता क्यों किया जा रहा है।

गांधी ने कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया। ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी। प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है। आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया।

राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया मोदी के बीकानेर में दिए उस भाषण पर आई है जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया। मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गरम रहता है। मोदी की नसों में अब लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है।

मोदी ने बीकानेर से 26 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

जवाबदेही से भाग नहीं सकती सरकार, देश को चाहिए ईमानदार जवाब : कांग्रेस