अजमेर : बालासोर ट्रेन दुखांतिका में दिवंगतों के रखा मौन, श्रृद्धांजलि अर्पित

अजमेर। युवा कांग्रेस ने सोमवार शाम बजरंगढ़़ चौराहे पर बालासोर रेल हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मलहोत्रा ने बताया कि शनिवार को उडीसा के बालासोर में हुई भंयकर रेल दुर्घटना में लगभग 300 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 900 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए बजरंगढ़़ चौराहे पर श्रृद्धांजलि सभा रखी गई। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखा तथा पुष्पांजलि अर्पित की।

अजमेर शहर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार द्वारा रेल दुघर्टना पर मृतकों और घायलों के लिए घोषित मुआवजा राशि तत्काल मुहैया कराई जाए ताएकि पीडितों व उनके परिजनों को आर्थिक संबल मिल सके।

श्रृद्धांजलि देने वालों में पवन ओड, सिद्धेष, शोएब अत्तू, अख़्तर कुरेशी, अकबर हुसैन, शीतल जोनवाल, इलियास खान, पायल जैन, नरेश सारवान, सिद्धेश कुमार, तोसिफ अहमद, भगवान सिंह चौहान, मोहम्मद हनीफ, धीरज खोरवाल, वल्लीउद्धीन चिष्ती, हर्ष टांक, दिलीप सांमरिया, सूरज कलौसिया, अकबर कठात, भूपेन्द्र पाल, प्रशांत सुनारीवाल, मोसिन रनरेज, मोहम्मद कैफ, सैययद मोईन, सबराज खान, अरषद, गफफार, मोनिष गोलु, अल्ताफ आदि युवा कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नसीराबाद के फ्रामजी चौक स्थित शहीद स्मारक पर उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे मे मृतकों को मौन धारण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल ने बताया कि रेल हादसे से गहरा दुख हुआ। हादसे में मृतक सभी दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार जन को हिम्मत प्रदान करे और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कार्यवाही की जाने और सुरक्षा की दृष्टि से सभी रेल में आधुनिक उपकरण, सुधार, जांच की मांग की। कार्यक्रम में गजानंद शर्मा, हरीश गोमा, मुक्तिलाल डाबी, रामप्रसाद, प्रभुलाल, चांदमल, राजेश गोमा, त्रिलोकचंद सैनी, भगवानदास दपक्यवार आदि मौजूद रहे।