अजमेर। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भूडोल एवं रसूलपुरा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण करके क्षेत्र में कुल 394 लाख 41 हजार रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर रावत ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को चिकित्सा, शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्ट गांव बनाना उनका संकल्प है। विकास के हर कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जनभागीदारी सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है। प्रत्येक परिवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। भूडोल और रसूलपुरा जैसे गांव अब विकास की नई पहचान बन रहे हैं। रावत ने कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से विकसित पुष्कर का सपना शीघ्र साकार होगा। इससे पहले शिविर स्थल पर पहुंचने पर मंत्री रावत का ग्रामीणों ने पारंपरिक उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया।