अलवर। राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार को टेल्को चौराहे के नजदीक दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान पर धावा बोलते हुए करीब 40 लाख रुपए के सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश दुकान से करीब 350 ग्राम सोना और दो किलो चांदी लूट ले गए। करीब एक लाख रुपए नकद भी ले गए। अब पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों का पता लगाने में लगी है।
दुकानदार मोहनलाल सोनी ने बताया कि टेल्को चौराहे से तिजारा फाटक की तरफ उसकी राधा ज्वेलर्स नाम से दुकान है। अपराह्न करीब तीन बजे अचानक एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश आए। पहले एक बदमाश दुकान के अंदर गया। उसने आते ही मेरे गले पर दरांती लगा दी।
दूसरे बदमाश ने तिजोरी से पूरा माल बैग में भर लिया तीसरा बदमाश बाहर पिस्तौल लेकर खड़ा हो गया। जिसने आने वाले ग्राहकों को धमकाकर भगा दिया। उसने बताया कि करीब तीन मिनट में पूरी दुकान लूट ले गए। कम से कम 35 से 40 लाख रुपए सोना-चांदी पार हो गया। दरांती गले पर लगी रहने से चोट भी लगी।
मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास दुकानों पर लगे फुटेज भी देखे जा रहे हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ये बदमाश तिजारा रोड की ओर भाग कर गए हैं।



