सड़क हादसे में युवक की जांघ में फंसा सरिया, 225 किमी दूर भोपाल रेफर

बैतूल। मध्यप्रदेश में बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जांघ में लोहे का सरिया आर-पार घुस गया। गंभीर हालत के बावजूद उसे उसी अवस्था में 225 किलोमीटर दूर भोपाल रेफर किया गया।

जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में नीमपानी बाचा ढाबे के पास ग्राम कोटमी माल निवासी धर्मेंद्र उइके (29) अपनी बहन पूनम उइके (24) के साथ बाइक से पाढर बाजार जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार लाल रंग की कार के कट मारने से बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई।

हादसे में धर्मेंद्र पुलिया की लोहे की संरचना में फंस गया और एक सरिया उसकी जांघ को चीरते हुए आर-पार निकल गया। बहन पूनम भी गिरने से घायल हो गई। सूचना पर शाहपुर और पाढर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से सरिया काटकर युवक को बाहर निकाला गया।

दोनों घायलों को 112 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए धर्मेंद्र को माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी के लिए भोपाल रेफर किया। करीब 225 किलोमीटर का सफर युवक ने असहनीय दर्द में तय किया। बहन पूनम उइके का उपचार जिला अस्पताल में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।