चूरू में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, बुआ अरेस्ट

चूरु। राजस्थान के चूरू जिले में धुलंडी के दिन थाना रतनगढ़ इलाके के जालेउ गांव में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव कट्टे में रख पशु चारे में छुपाने की वारदात का 12 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को मृतक बच्ची के बुआ को गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह जालेउ गांव में एक घर में खेल रही 3 वर्ष की बच्ची के लापता हो जाने की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर गांव एवं अन्य जगहों पर बच्ची की तलाश की गई। इसी दौरान पड़ोस के घर के पीछे बने पशु चारे में एक कट्टे में लिपटा हुआ बच्ची का शव बरामद हुआ। पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के बाद से ही लगातार लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान घटनास्थल के पास स्थित एक मंदिर की सीसीटीवी में कैद फुटेज से पुलिस ने वारदात से पर्दा उठा दिया।

बच्ची की हत्या उसकी बुआ माया उर्फ केशर पारीक द्वारा की गई थी। सीसीटीवी में बुआ माया द्वारा बच्ची को घर में बने पानी के कुंड में डुबोकर हत्या की। उसके बाद एक कट्टे में रख कर पड़ोसी के मकान के पीछे बने पशुचारे में छुपा दिया। आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।