अजमेर। तीर्थनगरी पुष्कर में अजमेर चुंगी नाके के सामने आईडीएसएमटी कालोनी माधव नगर में सोमवार को जोगणियाधाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से 19वें भंडारे का गाजे बाजों के साथ ध्वजा चढ़ाकर शुभारंभ किया गया।
जोगणियाधाम की ओर से एएसआई रामेश्वरलाल, पूर्व पार्षद संजय जोशी तथा धाम के सह संस्थापक एडवोकेट प्रशान्त वर्मा ने भंडारे मे ध्वजा चढाई। पंडित दिलीप शर्मा ने बाबा रामदेव पीर की पूजा करवाई।
इससे पहले पहले जोगणियाधाम में स्थापित बाबा रामदेव पीर की मूर्ती को केसर से अभिषेक कराया गया तथा विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा की सवारी भंडारे तक बैंड बाजो के साथ लाई गई। इस अवसर पर धाम से जुडे श्रद्धालू मौजूद रहे। कार्यक्रम जोगणियाधाम पुष्कर के संस्थापक जयोतिषाचार्य भंवर लाल की देखरेख में किया गया।