उदयपुर में भजनलाल शर्मा व सीपीजोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद

उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने मंगलवार को उदयपुर में आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता क्लस्टर बैठक में शामिल हुए तथा कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

शहर के भुवाणा स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित बैठक में भजनलाल एवं जोशी ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर लोकसभा चुनाव के आगामी कार्यक्रमों एवं कार्ययोजना को लेकर चर्चा की। इस बैठक में उदयपुर, चित्तौडगढ़ और बांवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा की प्रबंधन समिति, कोर टीम बन चुकी है और लोकसभा के कार्यालय भी खुल गए। अब नामांकन से लेकर चुनाव और मतगणना तक के लिए कार्ययोजना बनाकर अपनी भूमिका तय करनी है, तेज गति से काम करना है। हर बूथ पर एक-एक घर तक पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है और अपने बूथ पर रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जीत दिलवानी है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मात्र तीन माह में ही प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को पांच साल सिर्फ वादे और नारे ही दिए।

इस दौरान मंच पर मंत्री हेमंत मीणा, मंत्री बाबूलाल खराडी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अमृतलाल मीणा, उदयलाल पटेल, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, कलस्टर संयोजक डॉ प्रभूलाल सैनी, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष हरिश पाटीदार, उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, चित्तौड़गढ जिलाध्यक्ष मिठ्ठुलाल जाट, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, मिथिलेश गौतम उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, फुलचंद मीणा, कैलाश मीणा, शंकर डेचा, प्रताप गमेती, अमृतलाल मीणा, लोकसभा संयोजक प्रमोद सांभर, लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवाया सहित उदयपुर संभाग के विधायकगण, विधायक प्रत्याशी एवं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।