ब्यावर/भरतपुर। राजस्थान में ब्याबर के जिला कलक्टर कमल राम मीना शनिवार को साइबर ठगों के निशाने पर आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगों ने मीना के नाम से उनका फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके निकटतम मित्रों को संदेश भेजे हैं, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संतोष नामक अधिकारी के घर के सामान को सस्ते में खरीदने की सिफारिश की गई है।
आरएएस अधिकारी के रूप में लम्बे समय तक भरतपुर में अपनी सेवाएं दे चुके कमल राम मीना के भरतपुर निवासी मित्रों को यह संदेश मिलने के बाद जब उन्होंने मीना से सम्पर्क किया तो पता चला कि किसी साइबर ठग ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर ऐसा किया है। मामले के खुलासे के बाद मीना ने बताया कि उन्होंने अपने सभी मित्रों एवं परिचितों को सतर्कता बरतने के सन्देश भेजे हैं।



