रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाला हनीट्रैप गिरोह अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में खैरथल जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी महावीरसिंह शेखावत ने बताया कि पांच जुलाई को पीड़ित ने शिकायत की थी कि एक महिला और उसके साथियों ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 25 लाख रुपए की मांग की है। अब सौदेबाजी के बाद साढ़े सात लाख रुपए पर समझौता हुआ जिसमें 50 हजार रुपए तुरंत दे दिए हैं। बाकी रकम के लिये वे लगातार धमकियां दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई। नौ जुलाई को पता चला कि आरोपी सोडावास में पीड़ित से मिलने आ रहे हैं तो पुलिस ने जाल बिछा दिया। एक स्विफ्ट कार के आने पर उसे रोका गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस दल ने घेराबंदी करके उसे रोक लिया और उसमें सवार चार दिनेश गुर्जर, सुनील उर्फ धौलिया, सन्नी और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन जब्त कर लिये गए।

जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से बहरोड़, सोडावास, नीमराना और नारनौल जैसे क्षेत्रों में प्रतिष्ठित व्यापारियों, दुकानदारों और कारोबारियों को निशाना बनाता था। महिला वॉट्सऐप चैटिंग और कॉल के जरिए कारोबारियों से नजदीकी बढ़ाकर मुलाकात के लिए बुलाती थी। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाने या उसका प्रयास करने का नाटक करके रेप के झूठे मामले की धमकी देकर यह गिरोह लाखों रुपए वसूल करता था। गिरोह ने बहरोड़ और आसपास के क्षेत्रों में छह वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए की ठगी की है।

पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश दबोचे

अलवर में शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में मुहर्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने गुरुवार को बताया कि गत छह जुलाई को पूर्वान्ह करीब साढ़े 10 बजे मुहर्रम के चलते कर्बला मैदान शिवाजी पार्क में सुरक्षा व्यवस्था करने के दौरान करीब 25 लोगों ने पुलिस कर्मी की कार पर लाठी डंडों से हमला किया और उससे मारपीट की। उसे किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया।

उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। दल ने तकनीकी सहायता से घटना में शामिल तीन आरोपियों सद्दीक (19), मोहम्मद कैफ (21) और साहिद अली (18) को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।