Home India City News खिंवाडा बालाजी मेला : 2101 कन्याओं ने धारण किए कलश

खिंवाडा बालाजी मेला : 2101 कन्याओं ने धारण किए कलश

0
खिंवाडा बालाजी मेला : 2101 कन्याओं ने धारण किए कलश
Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra
Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra
Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra

विशाल सुथार
खिंवाडा। पाली जिले के खिंवाडा कस्बे में 19अप्रेल को आयोजित होने वाले खिंवाड़ा बालाजी महाराज के मेले से पूर्व शुक्रवार को गायत्री परिवार, खिवाड़ा व्यापार संघ, डगरीबाई मिश्रीमल अचलदास राठौड़ परिवार एवं बालाजी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कलश यात्रा निकाली गईँ कलश यात्रा में जहां हजारों की संख्या में कन्याएं शरीक हुईं वहीं इस कलशयात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड उमड़ पड़ी।

Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra
Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra

लोगों की भीड़ का आलम यह था कि बालाजी मन्दिर से महाप्रसादी स्थल तक के महज आधा किलोमीटर मार्ग से गुजरने में कलश यात्रा को एक घण्टे से भी ज्यादा समय लग गया। लोगों की भीड़ को देखते हुए कलश यात्रा का रास्ता भी छोटा हो गया। शुक्रवार अल सवेरे से ही कस्बे के मध्य स्थित खिंवाड़ा बालाजी मन्दिर प्रांगण में कन्याएं पीले वस्त्र धारण कर पहुंचना शुरू हो गईं। देखते ही देखते हजारों कन्याएं कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गईं।

Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra
Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra

बालाजी मन्दिर से जैन मन्दिर, कुम्हारों का बास, उदावतों की पोल, रावला प्रांगण तक कन्याओं की लंबी कतार लग गई। सुबह नौ बजे मन्दिर प्रंागण से कलश यात्रा शुरू हुई जो रावला चौक, मुख्ख्य बाजार, मेन बाजार होते हुए बालाजी महाप्रसादी स्थल पर संम्पन्न हुई। बालाजी महाप्रसादी स्थल पर सभी कन्याओं ने गंगाजल छिड़का। पण्डित रामलाल ओझा ने वैदिक मंत्रौच्चार एवं मेला आयोजक राठौड़ परिवार द्वारा पूजा अर्चना कर महाप्रसादी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra
Khinwara Balaji mela 2016

इस मौके पर मेला आयोजक रमेशकुमार, महेन्द्रकुमार, बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष मिश्रीमल ढेलरियावोरा, खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीपाल वैष्णव, सरपंच मोहन आचार्य, नरपतसिंह उदावत, विजयराज जैन, अमृत खांटेड़, चिमनाराम जाट, महावीरसिंह, पूर्व सरपंच रतनसिंह राजपुरोहित, खिंवाड़ा भाजपा नगर अध्यक्ष शैतानसिंह गोयल, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, छगन रावल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Khinwara Balaji mela 2016 : kalash yatra
Khinwara Balaji mela 2016

पुलिस ने की माकूल व्यवस्था

कलश यात्रा के दौरान खिंवाड़ा थाना प्रभारी उगमराज सोनी के नेत्तृव में पुलिस ने कस्बे के हर मोड़ एवं बाजारों में माकूल व्यवस्था बनाए रखने में योगदान किया।

मेलों से जनमानस की गहरी आस्था जुड़ी है : मेड़तिया

खिंवाडा। हमारे समाज में सदियों से मेलों की अनूठी परम्परा रही है। इसके साथ ही आमजन की इसके प्रति गहरी भावात्मक आस्थाएं भी जुड़ी हुई है। ये विचार कांग्रेस प्रदेश सचिव खेतसिंह मेड़तिया ने माडपुरा गांव में आयोजित अलखजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों से सामाजिक दायरा बढ़ता है तथा रिश्तों में मधुरता आती है। इससे पूर्व संतों के सान्निध्य में मन्दिर पर ध्वजा के संग अलखजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई।