Home India City News गाजे बाजे के साथ निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

0
गाजे बाजे के साथ निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा
Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments
Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments
Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments

पाली। ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ पाली के गांधीमूर्ति स्थित बाईसी बगीची से प्रारंभ हुई। शहर के हजारों विप्र बंधु व महिलाएं शोभायात्रा में चल रहीं थी।

Lord Parshuram jayanti celebration in pali
Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments

शेाभायात्रा में 35 झांकियां, 2 घोड़े, 5 बग्घी, 2 डीजे, दो बैंड शामिल थे। शोभायात्रा का सोमनाथ मंदिर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति राकेश भाटी, सर्राफा बाजार में नगर परिषद पाली, पानी दरवाजा पर सीताराम जोशी, रवीन्द्र जोशी, गोरधन जोशी, सुनील जोशी, भेरुघाट पर राजपुरोहित समाज एवं राधेश्याम चौहान तथा टैगोर शर्मा ने फतेहपुरिया बाजार की ओर से स्वागत किया गया।

Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments
Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments

कार्यक्रम संयोजक पीएम जोशी ने वताया कि शोभायात्रा सुबह आठ बजे प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस बाईसी बगीची पर विसर्जित हुई। भोजन प्रसादी के लाभार्थी राजपुरोहित समाज बंधु रहे।

Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments
Lord Parshuram jayanti celebration in pali, shobha yatra came out with musical instruments

शोभयात्रा को सफल बनाने में दीपक चतुर्वेदी, पार्षद जितेन्द्र व्यास, पंडित शंभुलाल शर्मा, नरेश बोहरा, दामोदर शर्मा, विशाल शर्मा, नारायण पी स्वामी, दयाशंकर मिश्रा, जयशंकर त्रिवेदी, अशोक जोशी, ओमप्रकाश दायमा, चिरंजीलाल शर्मा, महेश कल्ला, संवितेश्वर पुरोहित, हरवंश दवे, रणजीतसिंह राजपुरोहित, पवन पाण्डेय, जिला लोक अभियोजक रेवत सिंह राजपुरोहित, चन्द्रभानु राजपुरोहत सहित सभी समाज बंधुओं ने सहयोग किया।