Home Blog Page 2853

शादी से पहले पत्नी में परख ले ये बाते!

how to know about life patner before marriage

शादी एक बहुत अच्छा एहसास होता हैं। वही अगर आप शादी से पहले इन बातो का ध्यान दे तो शादीशुदा ज़िन्दगी में खुशहाली आ जाती हैं।
आलसी और दूसरों पर निर्भर
पत्नी ऐसी होनी चाहिए जो पूरे घर को अच्छे से संभाल ले। उसके आने के बाद चीजें पहले से बेहतर हो जाएं। अगर आप की होने वाली पत्नी आलसी है और अपने कामों के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहती है तो ऐसी लडक़ी से शादी आपके लिए मुसीबत बन सकती है। ये लड़कियां हमेशा दूसरों पर निर्भर रहती है।
इमोशनल अत्याचार
आप अपनी प्रेमिका से शादी करने जा रहे हैं या होने वाली पत्नी को हर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करने की बुरी आदत है? क्या वह हर रोज किसी न किसी बात को लेकर आप पर इमोशल अत्याचार करती है? अगर हां, तो शादी के बाद ये चीजें बढ़ ही जाएंगी। ऐसे में पहले ही दूरी बना लेना बेहतर है।
सख्त व्यवहार की
अगर आपकी प्रेमिका का व्यवहार सबके साथ बहुत कठोर है तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। ऐसे में इस बात की चिंता होना जायज है कि वह आपके माता-पिता के साथ कैसा व्यवहार करेगी?
बच्चों के प्रति कैसा रवैया
आप जिस लडक़ी से शादी करने जा रहे है उसके बारे में सबसे बड़ी और खास बात यह देखना जरूरी है कि उसका व्यवहार बच्चों के प्रति कैसा है।
बड़ो का सम्मान
आप जिस लडक़ी से शादी करने जा रहे है उसके बारे में जान ले की क्या वह बड़ो का सम्मान करती है। नहीं आगे मुश्बित बन सकती है।
कोई गलत आदत तो नहीं
शादी करने से पहले पत्नी के बारे में जान ले कि कोई गलत आदत तो नहीं। जिसके चलते बाद में परेशानी हो।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News

अपनाये यह तरीके और जूतों की बदबू को करे बाई बाई

how to get rid from smell of shoes

हमने अक्सर देखा हैं की कई लोगों के जूतों में से भयंकर बदबू आती हैं इसके पीछे का यह कारण हैं की उनका पसीना बदबू देता हैं। अगर आप पूरा दिन बंद जूतों में रहते हैं तो उसको थोड़ी थोड़ी देर के लिए खोल दे। ताकि बंद जूतों में हवा जाती रहे। चलिए आज हम आपको बताते है इस दूर करने के उपाए।

पता नहीं होंगे आपको साबुतदाने के यह फ़ायदे

शरीर से आने वाली दुर्गंध या बदबू को हम परफ्यूम लगाकर दूर कर सकते हैं। लेकिन पैरों से आने वाली बदबू को दूर करना थोड़ा कठिन हो जाता है। मार्केट में पैरों की बदबू को दूर करने का कोई भी उपाय अब तक नहीं आया है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप अपने पैरों से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं।आपको जानकर हैरानी होगी कि पैरों से आने वाली बदबू को ब्रोमिहाइड्रोसिस के नाम से भी जाना जाता है। अगर हम लंबे समय तक अपने पैरों में जूते पहने रहेंगे, तो हमारे पैरों से बदबू आना बहुत ही आम बात है, और यह समस्या सभी के साथ होती है।

खर्राटों से परेशान है तो अपनाये ये घरेलु उपचार

बेकिंग पाउडर का उपयोग करे- अपने जूतों और मोज़ो को साफ रखकर बड़ी आसानी से अपने पैरों से आने वाली बदबू को रोका जा सकता हैं। जूतों के अंदर थोड़ा सा बेंकिंग पाउडर डाल दीजिए। यह आपके जूतों से बदबू को हटाने में आपकी सहायता करेगा।

सेब का सिरका- एक टब गर्म पानी में सेब का सिरका डालें और अपने पैरों को इस पानी में थोड़ी देर के लिए डाल लीजिए। इससे बड़ी ही आसानी से आपके पैरों की बदबू दूर हो जाएगी। अगर आप चाहें तो अपनी बदबूदार जुराबों को भी इस पानी में थोड़ी देर के लिए भिगो कर रख सकते हैं।

चावल के पानी में पैर डुबोएं – बदबू हटाने के लिए आप चावल के पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए चावल को आधे घंटे तक पानी में भिगोएं और फिर इस पानी को छान लें। अब इस पानी में अपने पैरों को डूबोएं, आपके पैरों की बदबू झट से चली जायेगी।

पीठ के दर्द से हैं परेशान तो इसका सेवन अवश्य करें

फिटकरी का करें इस्तेमाल करे- फिटकरी की सहायता से बैक्टीरिया को आसानी से ख़त्म किया जा सकता है, क्योंकि फिटकरी में एंटी-सेप्टकि गुण होते हैं। एक कप पानी में एक चम्मच फिटकरी डाल लीजिए और इससे पैरों को धोए लीजिए। कुछ दिन तक करने से पैरों की बदबू आसानी से दूर होने लगेगी।

टेलकम पाउडर को जूतों में डालें- अपने पैरों पर टेलकम पाउडर का उपयोग करें। ऐसा करने से आपके पैरों की बदबू कम होगी और आपके पैर लंबे समय तक महकेंगे। टेलकम पाउडर पसीने को आने से भी रोकता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News

बालों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके

The methods adopted to strengthen the hair

बालों की खूबसूरती सबको पसंद हैं। अगर एक बाल भी सफ़ेद आ जाये तो टेंशन हो जाती हैं वही अगर बाल जड़ने लगते हैं तो कोई ना कोई उपाय करने के लिए आतुक रहते हैं। बालों के साथ जुड़ी मिथकों के बारे में ये बाते बताई हैं। यह मिथक आम है कि एक सफेद बाल तोडऩे पर दो और सफेद बाल निकल आते हैं, यह मिथक फैलना इसलिए शुरू हुआ क्योंकि लोग अगर एक सफेद बाल तोड़ते हैं तो बाद में उन्हें और सफेद बाल निकले नजर आते हैं, जबकि इसका कारण सही खानपान नहीं होना और तनाव हो सकता है। आइए आपको बताते है कि बालों के साथ किस प्रकार की किवदंतियां जुड़ी हुई हैं।

पेट की समस्या को दूर करेगा यह घरेलू उपाय!

बालों के साथ जुड़ा एक यह भी है कि शैम्पू के बाद ही कंडीशनर लगाना चाहिए, जबकि शैम्पू के पहले कंडीशनर लगाने से बाल मुलायम हो जाते हैं और शैम्पू के दौरान कम टूटते हैं, यह बालों और शैम्पू के बीच कवच का काम करता है, जिससे प्राकृतिक तेल निकले बगैर आपके बाल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं।

अधिकतर लोगों को मानना है कि खास मौसम, स्टाइलिंग और महंगे उत्पाद स्वस्थ बाल के लिए जरूरी हैं जबकि स्वस्थ बालों लिए आपका खान-पान भी पोषक तत्वों, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आदि से भरपूर होना चाहिए। उत्पाद बालों की अच्छी सफाई करने और बाहरी नमी बनाए रखने के लिए ही जरूरी होते हैं।

पता नहीं होंगे आपको शहतूत के गुणकारी फ़ायदे

कई लोग मानते हैं कि अक्सर बाल कटाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं जबकि यह महज एक मिथक है. लंबे, घने व स्वस्थ बालों के लिए स्वस्थ स्कैल्प होना चाहिए और पोषक आहार लेना चाहिए। हर आठ से नौ हफ्तों में ट्रिमिंग कराने से बाल दो मुहे नहीं होते हैं।

एक यह है कि बीयर से बाल धोने से बाल मुलायम होते हैं। लोगों को लगता है कि बीयर में मौजूद माल्ट और यीस्ट प्रोटीन के साथ अच्छी प्रतिक्रिया करते हैं और इससे बाल मजबूत, चमकदार और बाउंसी होते हैं, जबकि बीयर में मौजूद अल्कोहल से बाल और रूखे हो जाते हैं। आपका रेगुलर शैम्पू इससे कहीं ज्यादा बेहतर और सुरक्षित होता है।

दाल चावल खाने के हैं बेमिसाल फायदे, जानकर दंग रह जायेगे…

गर्भवती महिलाओं के साथ यह जुड़ा हुआ है कि इस अवस्था में बाल नहीं रंग सकते हैं। इसका मुख्य कारण हेयर डाई का अमोनिया युक्त होना है, जो गर्भवती महिला के लिए नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन अगर आप चाहे तो अमोनिया फ्री उत्पाद का प्रयोग कर सकती हैं। मेंहदी में केमिकल नहीं मिलाया जाता हैं, इसलिए इसका उपयोग सुरक्षित है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News

लंबे समय तक जवानी को कायम रखना हैं तो खाए यह पदार्थ

This material may not have long to preserve youth

आजकल देखा गया हैं की 30 से 40 की उम्र में कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गोर किया हैं की ऐसा क्यों होता हैं। नहीं ना दरअसल आजकल का पदार्थ और खान पान में इतना केमिकल होता हैं की वो हमारी उम्र को कम कर देता हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ उपाय लाये हैं जिसको आप फॉलो कर जवान दिख सकते हैं।

आवंले के ज्यूस में छिपे है यह राज़, जानिए!

आज आपको ऐसे आहार के बारे में बताते है जिन्हें खानेे से आप जवां दिखेगी और आपको जवां दिखने के लिए आपको किसी भी ब्यूटी प्रॉडेक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1.अनाज- अनाज में विटामिन, फाइबर, मिनरल और एंटीऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो हमारी त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत बनाने में हमारी सहायता करता है। इसके साथ ही साथ ये हमें बुढ़ापे से दूर रखता है। अनाज खाने से आप अपने वजन को भी कंट्रोल में रख सकते हैं।

2.बादाम- ये तो हम जानते ही है कि सुबह खाली पेट बादाम खाने से हमारी याद्दाश्त तेज होती है। बादाम हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। बादाम में एंटीऑक्सीडेंट, फाइटोकेमिकल्स, विटामिन, मिनरल और ओमेगा-3 होता है। यह हमें बुढापे से दूर रखने में हमारी सहायता करता है।

चीनी हैं कैसे हमारी सेहत के लिए लाभकारी

3.दही- दही खाने से हमारे शरीर को फास्फोरस और विटामिन डी मिलता है, जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायेदेमंद होता है। दही के द्वारा कैल्शियम को एसिड के रूप में बदल देने की क्षमता होती है। दही खाने से हमारी त्वचा में ग्लो रहता है। दही त्वचा में नमी को बनाएं रखता है और कील- मुंहासों से हमें छुटकारा दिलाता है और धूप से होने वाले नुकसान को कम कर देता है।

4.टमाटर- टमाटर हमारी त्वचा को अल्ट्रावायलेट किरणों के दुष्प्रभावों से बचाता है। इसका उपयोग करने से हमारी त्वचा में नमी बनी रहती है।

5.अंगूर- अंगूर में रेसवेरेट्रॉल और पोलीफेनॉल होता है और ये दोनों ही हमारे बूढ़े होने वाली प्रक्रिया को सकिय बनाने में हमारी सहायता करते हैं। इसके साथ ही साथ इससे हमारे शरीर की ऊर्जा बढ़ती है।

इन नुस्खों से गर्मियों में ऐसे रखे त्वचा का खास ख्याल

6.मछली- मछली का सेवन करने से हमारे चेहरे की चमक बरकरार रहती है, साथ ही इसका सेवन करने से हमारे बाल मजबूत और कोमल होते हैं। जब हम मच्छी का सेवन करते हैं, तो हमारे चेहरे की झुरियां कम होने लगती है, इसके साथ ही हमारे चेहरे पर सूरज की किरणों का असर भी कम हो जाता है। यही कारण है कि हम इसका सेवन करके जवां रहते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News

RBSE 12th result 2017 STEP BY STEP राजस्थान बोर्ड 12वीं कला का परीक्षा परिणाम जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा के कला वर्ग के परीक्षा परिणाम आज घोषित, रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गये वेबसाइट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE: दुनिया क़ि सबसे लम्बी कारों में से ये बेहतरीन कार जाने इस वीडियो में…

विज्ञान संकाय में दो लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य संकाय में 48 हजार 113 परीक्षार्थी बैठे थे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरु हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुईं थीं।

HOT NEWS UPDATE: अमिताभ ने घुमा ली निगाहें इस अभिनेत्री की ड्रेस को देख़ कर

कैसे जानें अपना रिजल्ट-

छात्र कुछ आसान से चरण फॉलो करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
step1. सबसे पहले छात्रों को rajeduboard.nic.in पर जाना होगा।
srep2. उसके बाद Class 12th results पर क्लिक करना होगा।
step3. रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
step4.  अपना रोल नंबर दर्ज करें।
step5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
step6. इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा।

HOT NEWS UPDATE: देखें इस वीडियो में नारियल पर लगा बम

एसएमएस से जाने रिजल्ट

एसएमएस से रिजल्ट जानने के लिए साइंस वर्ग के परीक्षार्थियों को RESULTRAJ12SROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

HOT NEWS UPDATE: अगर आप क़े हाथ पर आधा चन्द्रमा बनता है इस का मतलब है की…

कॉमर्स वर्ग के परीक्षार्थियों को RESULTRAJ12CROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News