पुष्कर में आखा तीज पर जरूरतमंदों को बांटी पानी की मटकियां

पुष्कर। तीर्थराज पुष्कर में स्वर्गीय प्रभाती देवी मेघवंशी की स्मृति में स्थापित जोगणिया धाम प्रभाती देवी चेरेटिबल ट्रस्ट की ओर से गर्मी के मौसम को देखते हुए आखातीज की पावन बेला पर 125 जरूरतमंद और गरीब परिवारों को पानी पीने की मटकियां, फल, हरी सब्जी व शर्बत का वितरण किया गया।

यह सेवा कार्य तीर्थ पुष्कर की आईडीएसएमटी कोलोनी और ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। इसके साथ ही पक्षियों के लिए पानी से भरे 50 परिंडे बांधने को वितरित किए गए।

मैला मैदान के सामने मेघवंश समाज की ओर से स्थापित बाबा रामदेव जी के मंदिर में सुबह 9 बजे से दिन को 12 बजे तक भजन कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बाबा रामदेव जी के भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं को वितरित किया।