सेवा भारती का तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम आगामी 7 अप्रैल से जयपुर में

जयपुर। राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वावधान में तीसरा पंचवर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय सेवा संगम आगामी सात से नौ अप्रैल को जयपुर स्थित केशव विद्यापीठ जामडोली में आयोजित किया जाएगा। इसका सात अप्रैल को उद्घाटन समारोह होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में देश भर से एक हजार से अधिक संस्थाओं से लगभग पांच हजार प्रतिनिधियों के साथ अनेकों सेवा प्रेमी, प्रसिद्ध उद्वोगपित, पूजनीय संत, खेल और कला जगत से गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।

भंसाली ने कहा कि सेवा संगम का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्र के सामाजिक सांस्कृतिक ताने बाने में एक निर्णयकारी बदलाव लाने में भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों को दिशा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा भारती की योजना से प्रथम राष्ट्रीय सेवा संगम वर्ष 2010 में बेंगलुरु में आयोजित हुआ था जबकि राष्ट्रीय सेवा संगम अप्रैल 2015 दिल्ली में आयोजित हुआ। यह तीसरा आयोजन मार्च 2020 जयपुर में आयोजित होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

गुरुवार को जामडोली में राष्ट्रीय सेवा भारती के पंचवर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय सेवा संगम के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगम में सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण हों इसके लिए विधिवत भूमि पूजन कर गणेश स्थापना कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे आयोजित किया गया। भंसाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।