सतीश पूनियां ने तीन सालों से नहीं किया रात का भोजन, पढें कारण

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी, पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां प्रदेश में भाजपा के विजय संकल्प 2023 के लिए पिछले तीन साल से अपना संकल्प निभा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के चलते डा पूनियां अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से लेकर देर रात तक आमजन, मतदाताओं सहित 36 कौम के प्रमुख लोगों से संवाद कर भाजपा की प्रचंड जीत के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं वहीं वह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बगरू, बस्सी और दूदू में भी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

डा पूनियां पिछले तीन वर्ष से यह संकल्प निभा रहे हैं कि वह राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर ही रात्रि का भोजन करेंगे और फूल-माला भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर ही पहनेंगे। इसी संकल्प के तहत वह पिछले तीन सालों से रात का भोजन नहीं कर रहे और फूल माला भी नहीं पहन रहे है। उन्होंने उत्तरप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में भाजपा की सरकारें बनने ही रात्रि का भोजन करने और फूल-माला पहनने का संकल्प ले रखा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकारें बन चुकी हैं अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने तक डा पूनियां यह संकल्प निभाएंगे। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर डा पूनियां उत्तरप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक आदि राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

डा पूनियां के राजस्थान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहते संगठन मजबूती मिली और उनके सवा तीन साल के प्रदेशाध्यक्ष कार्यकाल में पार्टी ने 50 हजार बूथों पर फोटोयुक्त बूथ समितियों, पन्ना और पेज समितियां का कार्य धरातल पर पूर्ण किया गया। उन्के कार्यकाल में दोनों कोरोनाकाल में पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के तहत पूरे राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने करोड़ों लोगों की भोजन, राशन,पानी, चरणपादुका, वॉलिन्टियर्स के जरिये बुजुर्गों को उनके घरों तक दवाइयां पहुंचाना आद मदद की। इससे राज्य में पार्टी की एक अलग छवि बनी।

भाजपा राजस्थान के सेवा ही संगठन अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2020 में प्रशंसा कर कहा था कि भाजपा राजस्थान प्रदेश संगठन इकाई द्वारा कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिये किये गये सेवा कार्य अनुकरणीय और प्रशंसनीय हैं, जिनके जरिये पार्टी ने सामाजिक सरोकारों की मजबूती से भूमिका निभाकर जरूरतमंदों की मदद की।

डॉ. पूनियां कोरोनाकाल में सेवा कार्यों के दौरान स्वयं तीन बार संक्रमित हुए वहीं भाजपा ने लगातार सड़क से लेकर सदन तक जनहित के मुद्दों पर मुखरता से आवाज उठाई, जिसमें पेपर लीक, महिला सुरक्षा, बिगड़ी कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी आदि जनहित के मुद्दों पर भाजपा ने जयपुर से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन किए। डा पूनियां को युवा कार्यकर्ताओं का जबर्दस्त सहयोग मिलने के कारण वह अपने कार्यकाल में सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर मजबूती से उतरकर न केवल सरकार का ध्यान खींचा बल्कि जनता में भी खूब वाह वाही लूटी।

मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डा पूनियां ने वर्ष 2022 में अपने जन्मदिवस के अवसर पर बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरीजी मंदिर में नौ कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाकर अभियान का शुभारंभ कर प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खाते खुलवाने की अपील की, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए, इस अभियान को विस्तार देते भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने प्रदेशभर में 50 हजार से अधिक बेटियों के खाते खुलवाए।

हमेशा अपनी पार्टी और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित रहने वाले डा पूनियां इस बार विधानसभा चुनाव में अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र से फिर पार्टी के प्रत्याशी हैं और वह अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही जनसंपर्क के लिए निकले जाते हैं और इस दौरान वह अपनी गाड़ी में या किसी गांव-ढाणी में ही स्थानीय लोगों के साथ चाय नाश्ता और दोपहर का भोजन करते हैं।

पिछले पांच साल में डा पूनियां बराबर अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहने एवं उनके हर दुख सुख में साथ खड़े रहने के साथ ही उनके क्षेत्र में सड़क, चिकित्सालय, स्कूल सहित विभिन्न विकास के कार्य भी निरंतर कराते रहे हैं। यही कारण है कि आज जब वह अपने चुनाव प्रचार में निकलते हैं तो क्षेत्र के लोग उनका अभिनंदन कर उन्हें पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाते हैं।

इस पर डा पूनियां अपने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हैं कि वह हमेशा की तरह इस बार भी उनकी आंकाक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वह इस दौरान अपने क्षेत्र में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, कोरोनाकाल में भाजपा द्वारा किए गए सेवा कार्यों, आमेर विकास मॉडल और भाजपा संगठन की मजबूती एवं सामाजिक सरोकारों के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं।