अजमेर भ्राजपा नेता बोले बजट सर्व हितेषी, कांग्रेस ने कहा थोथा बजट

अजमेर। केन्द्रीय आम बजट को अजमेर भाजपा के नेताओं ने जहां सराहा है वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे झूठ का पुलिंदा करार देते हुए इसकी आलोचना की है।

सांसद भगीरथ चौधरी ने कहा कि समृद्ध व समावेशी भारत की दिशा में वर्ष 2023-24 के बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। अमृतकाल का यह बजट आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा, ट्रांसपोर्ट इंफ्रा पर 75,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे, 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाए जाएंगे और शहरी विकास पर सालाना ₹10,000 करोड़ खर्च किया जाएगा। सात लाख रुपए तक सालाना कमाने वालो को कोई कर नहीं देना होगा।

विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि केंद्रीय बजट देश को आत्मनिर्भर बनाएगा, सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी, समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में युवा, किसान, महिलाएं, बुजुर्ग, नौकरी-पेशा सहित गरीब वर्ग का ध्यान रखा गया है साथ ही सभी वर्गों की चिंता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राहत दी गई है।

मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह बजट ऐतिहासिक, प्रशंसनीय व स्वागत योग्य है। यह बजट निश्चित रूप से देश को आगे बढ़ाने, नई ऊंचाइयां देने और सभी लोगों की समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली इस सरकार का यह बजट प्रशंसनीय और स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

देवनानी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुफ्त अनाज योजना को एक साल के लिए बढ़ाया गया है, जिससे देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। इस प्रावधान से मोदी सरकार ने अपना यह संकल्प साबित किया है कि देश में कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं सोए। किसानों को मोटा अनाज पैदा करने के लिए बजट में 2 हजार 2 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जिससे यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की बहुत ज्यादा हितैषी है।

अजमेर दक्षिण विधायिक अनिता भदेल ने कहा की इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी। अमृत काल का बजट आम जन के जीवन में अमृत बरसाने वाला है, आम बजट सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बजट है।

भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि आम बजट 2023-24 देश की ‘अमृत पीढ़ी’ के सपनों को साकार करने वाला बजट है। युवाओं को कुशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू की जाएगी। ‘अमृतकाल’ का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। यह बजट आज की आकांक्षी सोसायटी, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा।

यह बजट समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश क्षमता को उजागर करेगा एवं हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नए अवसर पैदा करेगा।

महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि बजट प्रस्तुति के दौरान नारीशक्ति की एक ऐतिहासिक तस्वीर देखने को मिली। इससे पहले कभी भी किसी महिला वित्त मंत्री ने भारत की किसी महिला राष्ट्रपति को बजट पेश नहीं किया है। महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है। यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा।

नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है। गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

टैक्स स्लैब्स में छूट की सीमा वृद्धि कर मोदी सरकार ने मध्यम और नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत दी है। छूट की सीमा में वृद्धि, और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, खपत बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी। केंद्र सरकार के बजट में सबसे बड़ी राहत गरीबों को मिली है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

उपमहापौर नीरज जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय आम बजट 2023-24 सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बजट है। यह गरीब- कल्याण, गरीबों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला और ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, अवसंरचना विकास, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बजट है। बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों और आदिवासियों को समर्पित बजट है। जैन ने कहा की निगम को बॉण्ड जारी करने का प्रावधान शहरी विकास के लिए समर्पित नैग निगमों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

बजट को सपनों को साकार करने वाला करार देते हुए भाजपा शहर महामंत्री रमेश सोनी, संपत सांखला, वेद प्रकाश दाधीच, पूर्व ज़िला अध्यक्ष अरविंद यादव समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं वितमंत्री का धन्यवाद दिया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा, केंद्रीय बजट को झूठ का पुलिंदा

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने केंद्र सरकार द्वारा पेश केंद्रीय बजट 2023 24 को जुमला बजट बताया है। निगम अध्यक्ष राठौड ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि वर्ष 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव एवं 2024 में लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर झूठ का पुलिंदा देश के सामने परोसा है!

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में पर्यटन एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई भी व्यापक ठोस कदम नहीं उठाए हैं! गत वर्ष 2022 23 के केंद्रीय बजट में पूरे देश में 24 सौ करोड पर्यटन एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने पर खर्च करने का वादा किया था वह भी अभी तक धरातल पर पूरा नहीं उतरा। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के लिए 1000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे जो जगजाहिर है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष फकरे मोईन, महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, डॉ संजय पुरोहित, मामराज सेन, अजय कृष्ण तेन्गैार ने भी भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा जारी केंद्रीय बजट 2023-24 को झूठ का पुलिंदा बताया है।

इन नेताओं ने कहा कि केंद्रीय बजट से स्पष्ट दिखाई देता है कि देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है और भाजपा सरकार के पास ठोस दिशा नहीं है। बजट महंगाई बढ़ाने वाला है और इसमें किसानों, बेरोजगारों, युवाओं गरीब वंचित वर्ग मध्यम वर्ग लघु उद्योगों एवं महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। बजट में राजस्थान की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है। आम बजट से आम जनता को निराशा मिली हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले बजट के प्रावधानों को ही पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में राजकोषीय घाटा दुगना हो गया है इस बजट के बाद घाटा और बढ़ने वाला है। केंद्रीय बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए हैं लेकिन कोई खास कार्य योजना नहीं बताई गई है इसका हश्र में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष वादे जैसा होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी किसान मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।

यह भी पढें

बजट 2023 : मोबाइल फोन हुए सस्ते, आभूषण महंगे
आयकर स्लैब को छह से घटाकर पांच किया गया : सीतारमण
अवसर, रोजगार और आर्थिक स्थिरता पर केंद्रित बजट
बजट पेश होते ही सेंसेक्स ने लगाई 1100 अंक से अधिक की छलांग
आम बजट 2023-24 की मुख्य बातें
बजट 2023 : रुपया कहां से आया-कहां गया