कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की मोदी पर टिप्पणी, भाजपा चुनाव आयोग में करेगी शिकायत

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

धनखड़ ने गुरुवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलने और टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में इस कदर हताशा और निराशा है कि आए दिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाए कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार से खुश है और इस बार प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हैट्रिक लगेगी।

धनखड़ ने कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है और अब मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं के दौरे शुरू होने वाले हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम चुनाव में जुटी हुई है और मोदी की गारंटी पर देश की जनता यकीन करेगी और अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा।

रामचंद्र चौधरी की नामांकन सभा में अजमेर आएंगे गहलोत, रंधावा, डोटासरा