करौली में कालीसिल बांध की नहर में गिरी कार को पुलिस ने निकाला

करौली। राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में धुलवास पुलिया के पास कालीसिल बांध की नहर में गुरुवार देर रात गिरी एक कार को पुलिस ने शुक्रवार को नहर से निकाल लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसका चालक मौके से लापता मिला। कार की तलाशी के दौरान उसके अंदर शराब की तीन बोतलें भी मिलीं। पुलिस अब कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार चालक का पता लगाकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।